पहले फेज के दौरान करीब 50 बूथों पर EVM मशीन खराब, मतदाताओं को हो रही है परेशानी...
कैमूर और अरवल के भी कई बूथों पर EVM मशीन खराब...
सुबह से ही लाइन में लगे हुए लोग ईवीएम ठीक होने का कर रहे हैं इंतजार...
पहले फेज के दौरान 73 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान कई बूथों पर EVM मशीन काम नहीं कर रही है। जिससे मतदाताओं को परेशानी हो रही है। बाढ़ के अथमलगोला के 18, 19, 19A बूथ पर EVM मशीन में खराबी आई है.
वहीं, दिनारा के बूथ नंबर 14 पर सुबह के नौ बजे तक मतदान नहीं शुरू नहीं हुआ है।
इन बूथों पर भी ईवीएम मशीन खराब...
- बोधगया के 26 क का वीवी पैड मशीन खराब
- इसको बदलने में लग रहा है समय
- मशीन से पर्ची नहीं निकल पा रही है
- 30 मिनट लेट से शुरू हुई वोटिंग
- गया के बूथ संख्या 36व 36 क पर थर्मल स्क्रीनिंग मशीन खराब
- आंगनवाड़ी सेविका ट्रेनिंग नहीं मिलने का लगा रही आरोप
- बोधगया प्रखंड के बूथ संख्या 18 पर 20 मिनट देर से शुरू हुई वोटिंग।
- गया के बूथ संख्या 27 ए प्रोजेक्ट स्कूल बूथ पर ईवीएम खराब
- वोटिंग अब तक नहीं शुरू हो सकी है
- बूथ संख्या 105 पर ईवीएम खराब रहने के कारण एक घंटे देर से शुरू हुआ मतदान
- जहानाबाद के मतदान केंद्र संख्या 170 पर भी EVM में खराबी आई है
- लखीसराय के सूर्यगढ़ा विधानसभा में 301 और 240 बूथ पर ईवीएम खराब
- औरंगाबाद के बूथ संख्या 162 ईवीएम में खराबी आई है
- गया के मखदुमपुर के बूथ नंबर 151 पर ईवीएम खराब
- जमुई के नया गांव के बूथ पर भी ईवीएम खराब
- भभूआ के बूथ नंबर 131 और 142 पर ईवीएम खराब
- सासाराम,कैमूर के कई बूथों पर भी ईवीएम खराब है।
- बांका के भी कई बूथों पर ईवीएम खराब हुई है।
- आरा के कई बूथों पर भी ईवीएम खराब
- बड़हरा विधानसभा के कोहल रामपुर गांव के बूथ संख्या 69 पर ईवीएम खराबी की सूचना
गया जिले के कई बूथों पर भी EVM खराब...
वहीं,गया के उत्क्रमित गौरी कन्या उच्च विद्यालय में अब तक वोटिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। अभी तक थर्मल स्क्रीनिंग वगैरा-वगैरा की जांच ही हो रही है. हालांकि कुछ ही लोग हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की मांगों की ख्याल नहीं रखा गया है भाइयों का आदेश है कि 7:00 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। लेकिन अभी सुबह के 7:00 बज के 7 मिनट हो रहे हैं। लेकिन अब तक यह वोटिंग का काम शुरू नहीं हुआ ।

कोई टिप्पणी नहीं: