मुंगेर में निहत्थे लोगों पर नृशंसता दिखाने वाली एनडीए सरकार को भुगतना पड़ेगा खामियाजा- सचिन पायलट...
मुंगेर में निहत्थे लोगों पर नृशंसता दिखाने वाली एनडीए सरकार को भुगतना पड़ेगा खामियाजा- सचिन पायलट...
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने गुरुवार को पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एनडीए पर जमकर हमला बोला। मुंगेर कांड पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार को मुंगेर में निहत्थों पर नृशंसता का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव परिणाम पूरे देश की राजनीति को प्रभावित करेगा। बिहार में सिद्धांतों से समझौता करने वाली राजनीति ज्यादा नहीं चलेगी। सुशासन का दावा करने वाली सरकार मेरे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रही है।
इस दौरान उन्होंने एक तीर से दो-दो निशाने साधे। भाजपा और जदयू पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाया तो नीतीश कुमार ने उन्हें लाखों लोगों का नाखून और बाल भेजा था। उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार हमारे मुद्दे पर चुनाव हो रहा है।
भाजपा के घोषणापत्र में कोरोना वैक्सीन फ्री कराने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए इसे पार्टी का दिवालियापन घोषित किया।
बिहार में कोरोना काल में चुनाव पर उन्होंने कहा कि यहां कोरोना का सबसे खराब प्रबंधन दिख रहा है। उन्होंने नीतीश कुमार के प्रजनन दर कम करने वाले बयान को उन्होंने अमर्यादित बताया।
मुंगेर में निहत्थे लोगों पर नृशंसता दिखाने वाली एनडीए सरकार को भुगतना पड़ेगा खामियाजा- सचिन पायलट...
Reviewed by Admin
on
अक्तूबर 29, 2020
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: