मीनापुर में मंच से गिरे पप्पू यादव टूट गया मंच, दाहिने हाथ में हुआ है फ्रैक्चर...
जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव हादसे के शिकार हो गए हैं। उन्हें गंभीर चोट आई है। हादसे की वजह से उनका दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया है। पूर्व सांसद के साथ यह हादसा मुजफ्फरपुर के मीनापुर में हुआ। दरअसल, शनिवार को मीनापुर में जन अधिकार पार्टी की चुनावी सभा थी।पार्टी के उम्मीदवार के लिए पप्पू यादव वहां प्रचार करने पहुंचे थे। आम लोगों के साथ ही चुनावी सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ थी। क्षमता से अधिक कार्यकर्ता मंच पर चढ़ आए थे। जिस वक्त पप्पू यादव सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी बीच मंच टूट गया और वो सीधे जमीन पर जा गिरे। इस कारण उनके पूरे शरीर में चोट आई। लेकिन सबसे अधिक नुकसान दाहिने हाथ को हुआ।
अचानक मंच टूटने की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जल्दी से पप्पू यादव को उठाया गया। कार्यालय प्रभारी अजय जायसवाल के अनुसार इलाज के लिए पास के ही एक अस्पताल में ले जाया गया। दाहिना हाथ पर प्लास्टर किया गया। दर्द से कराहने के बाद भी पप्पू यादव वापस पटना नहीं लौटे, बल्कि आगे की अपनी चुनावी यात्रा पर निकल गए।
मीनापुर में मंच से गिरे पप्पू यादव टूट गया मंच, दाहिने हाथ में हुआ है फ्रैक्चर...
Reviewed by Admin
on
अक्तूबर 31, 2020
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: