मुंगेर यूनिवर्सिटी बीए पार्ट-2 की प्रायोगिक परीक्षा चार तारीख से प्रारंभ...
मुंगेर विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-2, सत्र 2018-21 के ऑनर्स एवं सब्सिडियरी की प्रायोगिक परीक्षा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 04 नवंबर से शुरू होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी जिलों में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर विस्तार से जानकारी दे दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रायोगिक परीक्षा मुंगेर, खगड़िया, जमई, शेखपुरा और लखीसराय में अलग-अलग विषयों के लिए निर्धारित अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर होगी। मुंगेर में फीजिक्स, केमिस्ट्री की प्रायोगिक परीक्षा जेआरएस कॉलेज जमालपुर में, लखीसराय में केएसएस कॉलेज में, शेखपुरा में आरडी कॉलेज में, जमुई में एसपीएस वीमेन्स कॉलेज में तथा खगड़िया में कोसी काॅलेज में आयोजित होगी। जबकि जुलॉजी, बॉटनी, होम साइंस, म्यूजिक और साइकोलॉजी की प्रायोगिक परीक्षा मुंगेर में बीआरएम कॉलेज में, जमुई के डीएसएम कॉलेज झाझा ौर एसपीएसडब्ल्यू कॉलेज जमुई में, शेखपुरा के आरडी कॉलेज में, लखीसरया के केएसएस कॉलेज में ली जाएगी। मुंगेर में ज्योग्राफी की प्रायोगिक परीक्षा एसबीएन कॉलेज, गढ़ी रामपुर केन्द्र पर होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा शेड्यूल परीक्षा केन्द्रों के साथ विस्तार से विश्वविद्यालय वेबसाइट पर डाल दी गई है। वहां से या फिर संबंधित कॉलेजाें से परीक्षार्थी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
मुंगेर यूनिवर्सिटी बीए पार्ट-2 की प्रायोगिक परीक्षा चार तारीख से प्रारंभ...
Reviewed by Admin
on
नवंबर 01, 2020
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: