मोदी बोले- एक पक्ष लालटेन लाना चाहता है, दूसरी ओर NDA ने गांव-गांव दूधिया रोशनी कर दी...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को बिहार में तीसरा दौरा है। सबसे पहले उन्होंने छपरा में रैली की। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी डबल इंजन वाली सरकार है, तो यहां डबल युवराज हैं। यूपी में जो डबल युवराज (राहुल-अखिलेश यादव) का हुआ, वही बिहार में भी होने वाला है। बगहा की चुनावी रैली में मोदी ने कहा कि एक तरफ जंगलराज वाली सरकार है जो अंधेरा लाना चाहती है ताकि फिर लालटेन जले। दूसरी ओर NDA है, जिसने गांव-गांव बिजली पहुंचाकर LED से दूधिया रोशनी कर दी।मोदी की अगला दौरा 3 नवंबर को, इसी दिन वोटिंग भी...
मोदी का बिहार में अगला दौरा 3 नवंबर को होगा। इस दिन मोदी की पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया के फारबिसगंज में होनी है। इसी दिन 94 सीटों पर वोटिंग भी है। इनमें से 4 सीटें पश्चिमी चंपारण और सहरसा भी है। मोदी ने 2015 के चुनाव में बिहार में 31 रैलियां की थीं। इस बार 12 रैलियां ही कर रहे हैं।
मोदी बोले- एक पक्ष लालटेन लाना चाहता है, दूसरी ओर NDA ने गांव-गांव दूधिया रोशनी कर दी...
Reviewed by Admin
on
नवंबर 01, 2020
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: