बीएड में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य पूर्ण...
मुंगेर विश्वविद्यालय में रविवार को अंतिम दिन सीईटी बीएड-2020 परीक्षा के तहत दूसरी मेधा सूची में चयनित शेष बचे पांच छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन तीन बीएड कॉलेजों के लिए किया गया। अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सतयापन के अलावा उनका बायोमैट्रिक जांच किया गया। रविवार को सत्यापन के समय सिर्फ रहमानी बीएड कॉलेज के प्रतिनिधि के तौर पर कन्हैया कुमार उपस्थित थे। नोडल पदाधिकारी डा. मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार को रहमानी बीएड कॉलेज के लिए चयनित 02 छात्रों, महात्मा गांधी बीएड कॉलेज लखीसराय के लिए चयनित 01 छात्र तथा साईं कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग शेखपुरा के लिए 02 विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन तथा बायोमैट्रिक जांच भी किया गया।
एमयू में है पांच बीएड कॉलेज...
उन्होंने बताया कि दूसरी मेधा सूची के आधार पर तीन दिनों में पांच बीएड कॉलेजों के लिए चयनित 40 अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें दूसरी सूची के आधार पर रहमानी बीएड कॉलेज के लिए 12, साई टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, शेखपुरा के लिए 07, महात्मा गांधी बीएड कॉलेज लखीसराय के लिए 06, जमुई बीएड कॉलेज के लिए 08 तथा बीएड कॉलेज खगड़िया के लिए 07 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का बायोमैट्रिक जांच के साथ सत्यापन किया गया।
बीएड में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य पूर्ण..
Reviewed by Admin
on
दिसंबर 14, 2020
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: