देशभर में 30 से 50 रुपए किलो तक मिल रहे है मुर्गा ,कई शहरों में मार्केट बंद कराए गए...

उज्जैन में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद 8 से ज्यादा चिकन-मीट शॉप बंद करा दी गई हैं। करीब एक किलोमीटर के दायरे में अलर्ट है। जबलपुर में चिकन 75 से 90 रुपए किलो बिक रहे हैं। बर्ड फ्लू की आशंका से पहले 160 से 180 रुपए किलो का भाव चल रहा था। पोल्ट्री फॉर्म संचालकों को आशंका है कि आने वाले समय में रेट और गिर सकते हैं।
मर चुके परिंदों को तलाशने और उन्हें दफनाने के लिए पशुपालन विभाग ने 18 रैपिड टीमों का गठन करके निगरानी शुरू कर दी है। पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. संजीव कुमार धीमान ने कहा है कि आसपास के इलाकों से कुल 119 मुर्गियों के सैंपल जालंधर लैब भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है।

कोई टिप्पणी नहीं: