भागलपुर के पीरपैंती में होली की रात हुआ हादसा सो रहे 3 मासूम की जल के मौत...
भागलपुर में होली की रात बिजली के तार से आग लगने के कारण एक ही परिवार के 3 बच्चे झुलस गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे में 2 बेटी और 1 मासूम बेटे को बचाने में माता-पिता भी बुरी तरह जल गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना पीरपैंती थाना अंतर्गत परशुरामपुर पंचायत की है। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि बर्बरिया धार के पास लालमुनि मंडल के घर में बिजली का तार गिरने से देर रात अचानक आग लग गई। एक चिंगारी से पूरा परिवार ही तबाह हो गया। जब आग लगी, उस समय घर में प्रीति कुमारी (8 वर्ष), नैना कुमारी (6 वर्ष) और सूरज कुमार (1 वर्ष) गहरी नींद में सो रहे थे। लेकिन, आग ने जब प्रचंड रूप धर लिया तो पिता लालमुनि मंडल और मां रीता देवी की आंखें खुल गईं। बच्चों को जलते देख माता-पिता के होश उड़ गए। दोनों ने तीनों बच्चों को बचाने की पूरी कोशिश की। दोनों बुरी तरह जल गए, लेकिन अपने बच्चों को नहीं बचा सके।
लालमुनि मंडल और रीता देवी का पीरपैंती रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है। वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इधर, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों बच्चों के शव पूरी तरह जल गए हैं। उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: