बिहार बोर्ड के इंटर रिजल्ट में 78.04% पास:कॉमर्स में औरंगाबाद की सुगंधा, साइंस में नालंदा की सोनाली...
बिहार बोर्ड के इंटर रिजल्ट में 78.04% पास:कॉमर्स में औरंगाबाद की सुगंधा, साइंस में नालंदा की सोनाली...
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को 3:23 बजे जारी कर दिया। इस बार कुल 10,45950 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। सफलता का प्रतिशत 78.04 रहा है। आर्ट्स में 77.97, कॉमर्स में 91.48 और साइंस में 76.28 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता पाई है। बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड है जो पिछले 3 साल से देश मे सबसे पहले रिजल्ट दे रहा है। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी है। आर्ट्स में मधु भारती, कॉमर्स में सुगंधा कुमारी और साइंस में सोनाली कुमारी टॉपर रही हैं।मधु भारती को 463, सुगंधा कुमारी को 471 और सोनाली कुमारी को भी 471 नंबर प्राप्त हुए हैं। ऑर्ट्स में मधु भारती के साथ सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैलाश कुमार संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं। ऑर्ट्स में टॉप 5 में मधु भारती के साथ कैलाश कुमार, नंदिनी भारती, अभिषेक कुमार, श्वेता रानी, शाल्वी कुमारी और प्रिया कुमारी शामिल हैं। कॉमर्स में टॉप 5 में सुगंधा कुमारी के साथ मोहम्मद चांद, प्रिति सिंह, मोहम्मद एहतेशाम, शाहिमा बानो, मैत्रिका वर्मा, रक्षा राज, सिवानी कुमारी और पीयूष साहा शामिल हैं। साइंस में टॉप 5 में जगह बनानेवालों में सोनाली कुमारी, अमन राज, नवीन कुमार, मोहम्मद शाकीद, कल्पना कुमारी और प्रियांशु राज शामिल हैं।
बिहार बोर्ड ने तीनों विषयों में सर्वाधिक नंबर लाने वाले 5-5 परीक्षार्थियों को टॉपर के रूप में घोषित किया। इसमें तिरहुत प्रमंडल के पश्चिम चंपारण से अकेले 5, जबकि पूर्वी चंपारण से 2 टॉपर रहे। इसके बाद मुख्यमंंत्री के गृह जिले नालंदा के 4 परीक्षार्थी टॉपर्स की सूची में रहे। पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से सटे बिहार के सुदूरवर्ती किशनगंज जिले से 3 टॉपर रहे। औरंगाबाद से 2 परीक्षार्थी टॉपर सूची में रहे। रिजल्ट जारी करने वाले शिक्षा मंत्री के जिले समस्तीपुर को एक भी टॉपर नहीं मिला, जबकि राज्य मुख्यालय पटना के नसीब में एक ही टॉपर रहा। खगड़िया ने आर्ट्स में स्टेट टॉपर दिया। जमुई के सिमलुतला आवासीय विद्यालय के इकलौते छात्र कैलाश ने भी आर्ट्स स्टेट टॉपर के बराबर ही 463 नंबर लाया। भागलपुर, गोपालगंज और बक्सर को भी एक-एक टॉपर मिले। 38 में से 27 जिलों से कोई टॉपर नहीं निकला।

कोई टिप्पणी नहीं: