AMC NEWS : पैदल प्रसंडो से लोग खड़गपुर लौट रहे थे नशे में बाइक चालक ने 3 काे मारी ठाेकर...
खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य पथ में मंगलवार की शाम प्रसंडो चौक के समीप बाइक की टक्कर से बाइक सवार सहित चार व्यक्ति जख्मी हो गए। चारों जख्मी को समाजसेवी सह पीएलभी हिमांशु कुमार के सजगता के कारण खड़गपुर थाना पुलिस के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद हवेली खड़गपुर के कन्हैया टोला गांव के तीन व्यक्ति मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के प्रसंडो गांव में एक कार्यक्रम में खाना बनाकर अपने घर कन्हैया टोला लौट रहे थे कि बरियारपुर से खड़गपुर की ओर आ रहे गोरधोवा गांव के बाइक सवार ने तीनों को टक्कर मारकर गिर पड़ा। इस दौरान बाइक सवार सहित चारो जख्मी हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार युवक नशे में चूर था और बेतरतीब तरीके से गाड़ी चला रहा था।
AMC NEWS : पैदल प्रसंडो से लोग खड़गपुर लौट रहे थे नशे में बाइक चालक ने 3 काे मारी ठाेकर
Reviewed by Admin
on
मई 19, 2021
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: