दहेज के लिए की मारपीट जबरन गर्भपात भी कराया...
भलगुड़ी गांव निवासी शिव चंद्र पटेल की पुत्री भारती कुमारी ने टेटिया थाने में दहेज प्रताड़ना को लेकर आवेदन दिया है। आवेदन के माध्यम से भारती कुमारी ने बताया कि मार्च 21 में उसकी शादी धोनी तारापुर निवासी कपिल देव मंडल के पुत्र अंशु रंजन उर्फ चंदन के साथ हुई। शादी के बाद से ही पति समेत भैंसूर अजय मंडल एवं संतोष मंडल एवं गोतनी नीतू देवी एवं वर्षा देवी ने दहेज को लेकर मेरे साथ हर समय गाली गलौज व मारपीट करने लगे।फोन लगाकर पिता से 5 लाख रुपए व एक बाइक की मांग करते है। पीड़िता ने बताया कि वे डेढ़ माह की गर्भवती है, तब सबों ने गर्भपात करवाने का दबाव बनाया। नहीं मानने पर 14 जुलाई को दिन के 2:00 बजे एक महिला व दो पुरुष को बुलाया गया और जबरदस्ती घर में हाथ पैर बांध गर्भपात करा दिया गया। इस कार्य में मेरे पति के दुकान का स्टाफ सन्नी कुमार भी साथ था। गर्भपात कराने के बाद 16 जुलाई की शाम मुझे जबरदस्ती मायके पहुंचा दिया।
धमकी दिया कि पैसे व मोटरसाइकिल के साथ ही दोबारा आना। जब अब कोई चारा न दिख तो मैं थाने में गुहार लगाने आई हूं। मुझे इंसाफ दिलाया जाए। थानाधयक्ष मनोज कुमार साह ने कहा कि आवेदन मिला है, जांच का जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: